मैंने मार्वल की जो स्पेशल शॉट फिल्माई है। गार्डन सब गैलेक्सी हॉलिडे स्पेशल के नाम से। वो देखी 40 मिनट की ही है ज्यादा बड़ी नहीं और वो मुझे कैसी लगी। आइये बात करते हैं।
फेस फोर में वेर वुल्फ बाय नाईट के बाद एक और फिल्म या कहें स्पेशल फिल्म आई है। मार्वल की तरफ से हॉलीडे स्पेशल के नाम से जिसमें गाडी सप्त गैलेक्सी के सभी कैरेक्टर्स हमें देखने को मिलेंगे। धमोरा छोड़ के ये स्पेशल फिल्म सिर्फ 40 मिनट की ही है तो शुरू होकर खत्म भी हो जाती है और पता भी नहीं लगता। फिल्म पीटर क्विल को क्रिसमस गिफ्ट देने के लिए मैटिस और रैक्स पृथ्वी पर जाते हैं और वहां से लीजेंडरी एक्टर सिंगर केविन बेकन को ले जाकर पीटर को गिफ्ट देना चाहते हैं क्यूंकि बचपन से पीटर उसी केविन बेकन के किस्से सभी को सुनाते आ रहा था तो डैक्स और मैटिस सोचते हैं कि क्यों ना उसके बचपन के हीरो को ही उसे गिफ्ट दिया जाए।
अब ये सब वो कैसे करते हैं या कर पाते भी है कि नहीं। वो आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। पर क्या ये फिल्म आनेवाली गार्डियन सीरीज या फिल्म के लिए इम्पोर्टेन्ट है? यस इट्स इम्पोर्टेन्ट क्यूंकि इसमें एक ऐसी बात का खुलासा है जिसके बारे में हमें किसी भी गार्डन शॉप गैलेक्सी के फिल्म में नहीं बताया गया। जो बात आगे चलकर एक इम्पॉर्टेंट रोल प्ले कर सकती है और इसी के बारे में आगे बात करते है।
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है जेम्स गन ने जिन्होंने इसके पहले भी गार्डेन गैलेक्सी की बाकी मूवीज को डायरेक्ट किया है एवं इस शार्ट फिल्म के वो सिर्फ डायरेक्टर ही नहीं राइटर प्रोडूसर और क्रिएटर भी है। उन्होने इसके अलावा डीसी की सुसाइड स्क्वाड और पीस मेकर को भी डायरेक्ट किया है और इनके डायरेक्शन की एक बात मुझे हमेशा अच्छी लगती है कि इनके फिल्म या सीरिज में कोई भी कॉमिक सीन फोर्स्ड नहीं लगता और इस फिल्म में भी जितने भी कॉमिक सीन्स है वो आपको नैचुरली हंसाते है।
The Guardians of the Galaxy Holiday Special
बस दिक्कत ये है कि अगर आप मार्वल मूवीज को आज तक हिन्दी में देखते आ रहे हो या इंग्लिश मूवीज हिंदी डब्ड वर्जन में ही देखना पसंद करते हो तो यहां थोड़ी निराशा आपको हाथ लग सकती है क्यूंकि मार्वल अपने किसी भी शार्ट फिल्म या स्पेशल फिल्म को हिंदी में डब नहीं करवाता। अगर ये मूवी भी हिंदी में डब हो जाती तो मज़ा ही आ जाता। स्टिल सबटाइटल सही और सिचुएशनल सीन भी फिल्म को समझा जा सकता है। आगे इस फिल्म से रिलेटेड स्पोइलर वाली बातें होगी। सो स्पोइलर वॉर्निंग फिल्म में पीटर से रिलेटेड जितनी भी स्टोरी है उसे एनिमेशन के फॉर्म में दिखाया गया है कि कैसे पीटर के लिए क्रिसमस इम्पोर्टेन्ट था क्यूंकि अल्टीमेटली ही बिलॉन्ग टू अर्थ बट वहां ऊपर अगर प्लैनेट्स में क्रिसमस को उतना इम्पोर्टेंस नहीं दिया जाता था। सो योर रू।
बचपन में ही उसका क्रिसमस मनाने का सपना तोड़ देता है और ये स्टोरी अभी जब क्रेगलिस्ट के थ्रू ट्रैक्स और इवेंट्स को पता चलती है तो उसे बताती है कि वो एक्चुअली ईगो की बेटी है और पीटर भी गू का बेटा है। सो बेसिकली मैटिस और पीटर भाई बेन पर ये बात पीटर को नहीं पता थी। अपने भाई का मूड ठीक करने के लिए वो ट्रैक्स को लेकर पृथ्वी पर जाती है। अपने माइंड कंट्रोल की पावर से केविन बेकन को पीटर के पास लेकर आती है और जब इस बात का पीटर को पता लगता है तो पीटर उन्हें समझाता है कि कोई ह्यूमन किसी दूसरे ह्यूमन को गिफ्ट देना वो भी किडनैप कर के ये ह्यूमन ट्रैफिकिंग होता है जो बहुत बड़ा गुनाह है।
पृथ्वी पर लास्ट में सब कुछ ठीक भी हो जाता है। इस फिल्म में कॉस्मो को दिखाया गया है कॉस्मो डॉग जिसको अपने प्रीवियस गार्डन स्वप्न गैलेक्सी फील में कलेक्टर के पास देखा था न वो अब गार्जियंस के टीम का हिस्सा है और रॉकेट उसे ट्रेनिंग दे रहा है। बेशक आगे आने वाली गार्डेन गैलेक्सी पार्ट थ्री में कॉस्मो भी इस टीम का एक अहम हिस्सा होगा और पीटर के भाई बहन दिखाए जाएंगे। सो ये फिल्म आगे आने वाले पार्ट के लिए थोड़ा सा कनेक्ट टू इम्पॉर्टेंस रखती है। वैसे फिल्म ख़तम हो जाने के बाद एक पोस्ट क्रेडिट भी है। कुछ दसेक सेकंड का होगा वो भी देख लेना
1-2-3, Weight Loss & Maintenance Has Become So Easy