यह एक रिवेंज थ्रिलर फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और मैं आप लोगों को यह बता दूं कि इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर हिंदी लैंग्वेज में भी रिलीज किया गया है और मैंने बस अभी कुछ देर पहले ही इस फिल्म को लेकर खत्म किया है और अब मैं आप लोगो से अपने इस क्विक रिव्यु के जरिये मेरे को लेकर जो भी अच्छा या बुरा एक्सपीरियंस रहा है वो शेयर कर रहा हूँ। तो चलिए बिना पढ़े मिलकर ये बात कर लेते हैं कि मेरा को लेकर एक्सपीरियंस कैसा रहा तो पहले तो मैं आप लोगो को उनकी कहानी के बारे में थोड़ा बहुत बता देता हूँ।
आप इस flim में देखेंगे फरहान से और उसकी बेटी सोफिया की कहानी जिनकी लाइफ में सब कुछ हमेशा के लिए उसक बदल जाता है। जब कुछ लोग फरहान जी की बीवी यानि सोफिया की माँ को जान से मार देते हैं और फिर फरहान से और सोफिया अपनी फैमिली मेम्बर की मौत का बदला लेने की प्लैनिंग करने लगते हैं और फिर आगे कहानी में क्या कुछ होता है वो सब जानने के लिए आपको देखना होगा इस फिल्म को। अब बात करेंगे मेरे flim को देखकर मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा तो पहली बार जैसा मैंने आप लोगो को पहले ही बताया है कि ये फिल्म एक रिवेंज स्टोरी है और ये एक ऐसी रिवेंज स्टोरी है जो हमने हजार बार पहले भी देख रखी है।
और अगर आप लोगो को याद हो तो लास्ट इयर हमने जेसन मोना की एक फिल्म देखी थी। स्वीट गर्ल के नाम से और जो कहान स्वीट गर्ल फिल्म की थी उसी तरह की कहानी आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगी। जैसे सुई गर्लफ्रेंड में जेसन मोना को अपनी बीवी के कातिलों से बदला लेना होता है और अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करना होता है। वैसे ही यहाँ भी फरहान से को अपनी बीवी के कातिलों से बदला लेना है और अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करना है और इसी तरह की कहानियां कैरेक्टर्स हमने सिर्फ सुपरगर्ल में ही नहीं लिखे और भी बहुत सी मूवीज में हमें इसी तरह की कहानियां कैरेक्टर्स देखने को मिल जाते हैं तो स्टोरी और कैरेक्टर्स वाइज तो ये फिल्म आपको बिल्कुल भी कुछ नया ऑफर नहीं कर पाएगी।
सब कुछ हमारा बहुत बार इस फिल्म में दिखा हुआ है। हर एक बीट को आप Usually perfect लेंगे और जो कैरेक्टर हैं उनमें भी आप थोड़ा भी इमोशनली एडजस्ट नहीं हो पाएंगे। और हद तो ये है कि जो ऐक्शन फिल्म का वो भी कोई खास अच्छा नहीं है। ऐक्शन भी फिल्म का बहुत ही टिपिकल सा है। मुझे तो एक्शन दृश्य का मज़ा नहीं आया। बाकी हां जो एक्टर्स की परफॉरमेंस है जो फिल्म का म्यूजिक है जो ओवरऑल प्रोडक्शन क्वॉलिटी है वो सबकुछ डीसेंट है इन शॉर्ट।
मेरी नज़र में ये फिल्म है। इसीलिए मैं उनको रेट करूँगा और आप लोगो से बस इतना ही कहूंगा के सुपर अपना टाइम बिल्कुल भी ना करें। और हाँ ये फिल्म फैमिली के साथ भी देखने के लिए नहीं है क्योंकि इस फिल्म में आपको ब्लॉन्ड और वायलेंस देखने को मिलेगा। न्यूडिटी देखने को मिलेगी और अगर नहीं सुनने को मिलेगी तो आप लोगों को ये फिल्म कैसी लगी।