इंडिया के मसाला मूवी किंग रोहित शेट्टी की सर्कस का ट्रेलर आ चुका है। वो भी तीन मिनट 38 सेकंड का 38 बोधन यानि आलमोस्ट चार मिनट का ट्रेलर। भाई साहब क्या कर रहे हो पूरी मूवी दिखा दोगे क्या? ट्रेलर की बात करने से पहले आपको ये भी बता दूं कि सर्कस मूवी एडेप्टेशन है।
शेक्सपियर के फेमस ड्रामा कॉमेडी ऑफ एरर्स का। उसी ड्रामा पर ऑलरेडी साउथ इंडियन फिल्म बन चुकी है। हिंदी, तेलुगू, कन्नडा, बंगाली और पंजाबी लैंग्वेज में आठवीं फिल्म होगी। सर्कस लिफ्ट बाजू में हैं। बॉस करके देख सकते हो। पर अगर बॉलीवुड की बात करें तो सबसे फेमस थी अंगूर जो एक कल्ट क्लासिक साबित हुई थी और अब आ रही है नए ज़माने को ध्यान में रखते हुए पुराने अंदाज़ में सर्कस सर्कस विथ केबिनेट जिसमें डबल रोल में दिखने वाले हैं। रणवीर सिंह और वरुण शर्मा। साथ ही और भी ढेर सारे एक्टर्स हैं जिनको आपने ये जोड़ी रोहित शेट्टी की अलग अलग कॉमेडी फिल्म में देखा होगा।
फिल्म का स्टोरी सेटअप केरल का होगा, जहां 1960 वगैरह नहीं होंगे और वरुण और रणवीर एक सर्कस कंपनी जुबली सर्कस के ओनर दिखाई दे रहे हैं। अब ट्रेलर की बात करें तो सब कुछ ठीक ठाक है। कॉमेडी मुझे विजुअल सी लगी। जैसे रोहित शेट्टी की हर एक मूवी में होती है। सच कहूं तो किसी भी पंच पे हंसी नहीं आई क्योंकि इन कैरेक्टर्स को ऑलरेडी वही सेम एक्टिंग करते हुए हम देखते आ रहे हैं और इसमें भी सेम ही है।
साथ में पूरी फिल्म में ब्राइट कलर से जो फिल्म के लुक को थोड़ा अननेचुरल सा बना रहे हैं। सिक्सटीन की कहानी है और इतने ब्राइट कलर्स थोड़ा अन्य कॉमन कॉम्बिनेशन हैं। हां, अगर सिर्फ सर्कस की बात करें तो उसको शोकेस करने के लिए ब्राइट कलर्स यूज कर रहे हो। वह एक्सेप्टेबल है हर जगह। ना और क्योंकि फिल्म का कॉन्सेप्ट डबल रोल का है तो ट्रेलर से ही पता लग रहा है कि एक को अगर करंट लग रहा है तो दूसरे को उसका इफेक्ट हो रहा है जो हमने इसके पहले भी देखा है। जुड़वा फिल्म में बट करंट से बता दूं के इसमें रनवीर के कैरेक्टर को एक सुपर ह्यूमन पावर दे दी गई है।
करंट ना लगने की पावर्स जिससे उसका नाम इस फिल्म में इलेक्ट्रिक में रखा गया है। एक बात तो है कि रोहित शेट्टी की कॉमेडी मूवीज फैमिली फ्रेंडली होती है तो ये भी फैमिली फ्रेंडली ही दिखाई दे रही है। ऊपर से लास्ट में गोलमाल यूनिवर्स को भी जोड़ा गया है, जिसमें सारे गोलमाल के कैरेक्टर्स छोटे बच्चे हैं। वो मुझे पूरे ट्रेलर में सबसे अच्छा लगा और मूवी में देखना पड़ेगा कि इस फिल्म को गोलमाल यूनिवर्स के साथ कैसे जोड़ा जाएगा।
और मैंने पढ़ा था कि दीपिका और अजय देवगन का इसमें कैमियो होगा जिसमें से दीपिका तो दिख गई है। अजय देवगन को शायद फिल्म में दिखाया जाए। बाकी ओरल बात करूं तो मुझे ट्रेलर ठीकठाक ही लगा। मूवी आने के बाद पता चलेगा कि ट्रेलर से कितनी डिफरंट होगी या कितनी से मूवी आ रही है।
My Name Is Vendetta (2022) Movie Review | Netflix | My Name Is Vendetta Review |