बीता साल अक्षय कुमार के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं रहा। एक के बाद एक उनकी 5 से 6 फिल्में फ्लॉप हुईं। ऐसे में आने वाले समय में वो एक बार फिर से कई सारे प्रोजेक्ट्स की तरफ देख रहे हैं। ऐसे में अभी कुछ समय पहले ही वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के ऊपर मूवी बनाने की उन्होंने घोषणा करी थी और उस समय लोगों ने कहीं ना कहीं उनकी तुलना सम्राट पृथ्वीराज वाले रोल से करी थी कि यार उसमें जो उन्होने कचरा किया था वो इस मूवी में ना ही हो तो बेहतर होगा।
साथ साथ शरद केलकर जिन्होंने की पहले तानाजी में वीर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया हुआ है। उनसे भी कम्पेरिजन चल रहा था। ऐसे में अब उनकी इस मूवी का अक्षय कुमार की मूवी का फर्स्ट लुक सामने आया जिसमें वो वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में दिखाई दे रहे हैं और लोग उनके ऊपर भी कहीं न कही। यही बोल रहे हैं कि यार बात जम नहीं रही है।
देख लो तो क्या कुछ खबर निकलकर सामने आई और उसके बाद देखेंगे? रिऐक्शंस किस तरीके के मूवी को लेकर आ रहे हैं सम्राट पृथ्वीराज के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर से छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म वेदा तो मराठे वीर दौड़ ले। साथ में अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं और इसी के साथ उन्होंने मराठी इंडस्ट्री में डेब्यू भी किया है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म की पहली झलक भी शेयर करी।
वसीम कुरेशी के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में इतिहास के सबसे वरक शाली पन्ना में से एक शिवाजी महाराज के स्वराज्य के सपने को फिल्माया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म केवल एक कहानी नहीं है और ये युद्ध भी नहीं। फिल्म में हिन्दू स्वराज्य की सफलता और एक शानदार निस्वार्थ त्याग व बलिदान की कहानी दिखाई जाएगी। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आज मराठी फिल्म विधा मराठे वीर दौड़ के साथ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका कर पाना मेरे लिए सौभाग्य है।
मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मानव के आशीर्वाद से पूरा प्रयास करूं। आशिर्वाद बनाए रखें। जहां कई फैन्स ने अक्षय को इस फिल्म में उनके सपोर्ट किया है, उन्हें शुभकामनाएं दी है। वही कुछ लोगों ने उन्हें काफी ज्यदा वोट भी किया है और अब यूजर्स साफ तौर पर क्लियर है कि यार इस बार वो गलती नहीं होनी चाहिए जो गलती इन्होने सम्राट पृथ्वीराज के साथ करी थी क्योकि जिस तरीके से उस मूवी का पूरा आउटपुट निकलकर सामने आया था। कही न कही वो लोगो को काफी ज्यादा ऐसा लगा था कि कहीं न कहीं कुछ गलती हो चुकी और इसी के बाद में काफी सारी चीजें और प्रमोशन भी वेदांत मराठे वीर दौड़ के साथ मराठी काल का नाटक है जो श्री शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म जय दुधानी, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, विराट बड़के, हार्दिक जोशी, सत्या, अक्षय, नवाब खान और प्रवीण तावड़े जैसे कलाकारों भी नजर आएंगे। अपने पहले लुक का खुलासा करते हुए अक्षय ने पहले इसे पर्दे पर शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए बहुत बड़ा काम कहा था और भूमिका निभाने की सलाह देने के लिए राजनेता राज ठाकरे को भी धन्यवाद दिया था तो यहां पर कहीं ना कहीं पॉलिटिकल एंगल भी घुस चुका है।
मुम्बई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने कहा था कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा रहा हूं। राज ठाकरे की वजह से मुझे भूमिका मिली। उन्होंने मुझसे कहा कि अक्षय तुम्हें भूमिका करनी चाहिए और मैं दंग रह गया। मेरे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाना बहुत बड़ी बात है। ये एक बड़ा काम है और मैं कहना चाहूंगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। हालांकि जब हम लोग इस टीजर की बात करते हैं या यूं कहें फर्स्टलुक की बात करते हैं तो कहीं न कहीं इसमें आपको कुछ चीजें हैं जो आपको लग सकती हैं कि यार शायद ये चीजें और बेहतर होती तो शायद बेहतर होता। हम चलते सिर्फ इसी फर्स्ट लुक की तरफ आप कुछ भी कह सकते हैं। इसको और जैसे की हमको भी सोच में आ सकेगी। इसमें क्या कुछ चीजें हैं जो भी पब्लिक एक्सपेक्ट कर रही हैं कि भई ये चीजें और बेहतर हो सकती थी।
मल्लब ये एक वीडियो आया है सामने जो कि तरण आदर्श ने अपने प्रोफाइल की शेयर किया है। इस प्रोफाइल में आप देख सकते हैं ये लिखा है इन्होंने फर्स्ट लुक को कहते हुए अड्रेस किया है। लेकिन यहां पर पीछे ये जो दिख रहा है में रखे हुए ये कहीं बल्ब टाइप के दिखाई दे रहा हो तो भी स्टैंड में प्रो।नवदीप चाहिए। दीप प्रज्वलित है साथ जो कंधे वो थोड़े तो ज्यादा जरूरत से अलग झुके हुए दिखाई दे रहे हैं, उसको लेकर भी कहीं ना कहीं सवाल तो उठा सकता है पर तब एक शून्य वाला एक लुक रहता। कहीं न कहीं वो थोड़ा सा दूर दिख रहा है। रेलवे को और बेहतर कर सकते थे क्योंकि हमने शरद केलकर जी को रेडी देख चुके हैं। इस तरह के किरदार को निभाते हैं वो सिर्फ इसीलिए मैं ऐसी बातें कह रहा हूं। अगर हमलोग चलें कुछ और टूटन ऐसी तरफ देखने के लिए आप इनकी सोशल मीडिया पर जिस तरह के रिएक्शन्स निकलकर सामने आ रहे तो शायद और कुछ बातें भी क्लियर हो पाएंगी।
अब जैसे कि हम लोग कुछ ट्वीट की तरफ़ नजर डालें तो इंस्टग्राम के ऊपर इनके जो कमेंट डायमंड की तरह देखें तो उसमें सबसे पहले इसमें लिखा हुआ है कि भाई तुम शिवाजी वो मूवी ना बनाएं तो बेहतर है। टीचर लग रहे हो सर बरकत ने लिखा है कहीं से नहीं लग रहे आप शिवाजी एक्टिंग नहीं आता है। आपको मतलब पब्लिक सीधे तौर पर नाम एडिट दे रही है। क्या ज्यादा आगे लिखा है? अक्षय नॉट परफेक्ट फॉर रूल ऑफ ग्रेट किंग छत्रपति शिवाजी महाराज। अग्रवाल ने लिखा है कि भिया शोल्डर अब की वही चीज जो मैं आपको बता रहा था, शोल्डर ऑफ वाली की भी और शोल्डर अब अक्सर युवा गोइंग टू प्ले रिवर्स मैन रोल Good for You। अब ना तो अक्षय कुमार बटाई डोन्ट दैट ही सूटेबल और छत्रपती शिवाजी सम्राट शिवाजी रोल जस बिकॉज़ इस एज नथिंग एल्स रिन्यू हिस्ट्री डॉक्टर सॉरी नरेश लिखा एक और अच्छी मूवी को 40 दिन में शूट करके खराब।
दो 40 दिन बाद भूरी भूरी कचरा हो चुकी अब इनके लिए बदला। सम्राट पृथ्वीराज करके इन्होंने ये चीज तो साबित कर दी। सुबोध का शरद केलकर इज ओनली वन हुंकार लिए। महराज इन परफेक्ट वे उसी किनारे इन्होंने लिखा है। हम सॉरी सर सीधा फेस वॉक आईज एण्ड प्राइड लखनऊ और छत्रपति शिवाजी महाराज शुड बी लुकिंग इन और अब व्यापक तौर पर पब्लिक बॉडी भी उनको नहीं पसंद आ रहा है। आगे प्रत्युश ने लिखा है कि योर अनफिट और रूल प्लीज लीड कैरेक्टर विक्रम ने लिखा है कि सर कम से कम इस इतिहास को दाग मत लगाना। पैसे के लिए इसे 40 दिन में खतम मत करना, प्रॉपर रिसर्च करके उसके बाद सारे वीएफएक्स ठीक कर के रिलीज करना सर नहीं तो ये भी फ्लॉप होगी और हिन्दूत्व में दाग भी लगेगा।
जय शिवाजी अच्छे। आशीष ने लिखा है कि एक बार तो लगा बॉबी दिख गया। आश्रम वाला शेर पार्क तो लिखा है काण्ड डाइजेस्ट, एनी मोर अदर देन। शरद केलकर इंडियस रोल हो भी डोंट रूद्र लाइक प्रीवियस वंस। रोहन ने लिखा है ये मूवी को 40 दिन में खतम मत करो। थोड़ा टाइम और एफर्ट दीजिए। भगवान के दर्जा देते हैं। लोग छत्रपति शिवाजी महाराज को बिल्कुल। इसीलिए पब्लिक इतना ज्यादा वोट कर रही है पर अक्षय कुमार की इस मूवी के साथ ली छेड़खानी मत करना। तो इस ट्रेलर को लेकर टीजर को लेकर फर्स्ट लुक को लेकर काफी सारी चीजें सामने आ रही है। हालांकि जब इस मूवी का थोड़ा और एक्सटेंडेड टीजर आएगा या ट्रेलर कह सकते हैं। मुझे वो सामने है तब और ज्यादा क्लियर होंगी क्योंकि जिस तरीके से डायलॉग डिलिवरी होने वाली है।
जिस तरीके से बाकी सारे एलिमेंट्स को जोड़ा जाएगा, बाकी किरदारों को और जोड़ा जाएगा। इस मूवी के साथ प्लस वीएफएक्स का भी एक बहुत बड़ा रोल होगा क्योंकि ओबीसी बात थी कि पीरियॉडिक ड्रामा मूवी होने वाली है तो यहां पर एक दो चीजें नहीं हैं। काफी सारी चीजें ऐसी हैं जिनको लेकर बात की जाएगी। आने वाले टाइम में और अक्षय कुमार के ऊपर एक बहुत बड़ा कौनो जिम्मेदारी है क्योंकि सम्राट पृथ्वीराज में जिस तरह से उनकी आलोचना हुई है उसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार को निभाना अपने आप में एक साहसिक फैसला है और अब क्योंकि वो मूवी में है तो वैसी बातें उन्हीं को डील करना है। लेकिन ये बहुत बेहतर बात होगी कि अगर वो इस रोल को थोड़ा अच्छे से निभाया है। मतलब इस तरीके से निभाई पब्लिक उसको एक्सेप्ट कर सके। पब्लिक को उसमें कुछ गलतियां ना मिले। पब्लिक को ऐसा ना लगे कि नहीं, उनके साथ धोखा किया गया है या एक ऐसे शख्स की शख्सियत के साथ धोखा किया गया है जिसको की वो लोग इतना गंदा मानते हैं। श्रद्धा पूछते हैं, बस कहीं न कहीं इसीलिए इतने ज्यादा Episode लगाए जा रहे हैं।
इनकी इस मूवी के आसपास की यार कहीं कुछ धोखा न हो जाए क्योंकि तभी पब्लिक छत्रपती शिवाजी महाराज को लेकर कन्फ्यूज तो सेंटिमेंटल और उसके साथ अगर कुछ दिक्कत होती है तो औवेसी बात से परेशानी का सबब सिर्फ और सिर्फ बढ़ेगा और कुछ भी नहीं होगा तो यहां पर ये बातें बहुत हद तक क्लियर हो चुकी हैं कि अभी शिवाजी महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल अक्षयकुमार करने वाले पर पब्लिक की वही एक डिमांड बस कि यार इस चीज को थोड़ा और रिसर्च करके बनाया जाए। अच्छे से बनाया जाए तो बहुत बेहतर होगा। बाकी जो भी कुछ है वही मूवी में बेहतर से बेहतर करने की सभी लोग कोशिश करेंगे। लेकिन डाउट कहीं न कहीं वही ज्यादा जैसे कि मुझको भी यहां पर जो वॉक है वो अच्छी नहीं लगी। पुलिस के पीछे बल्लम टाइप चीजें रखी हुई दिखाई देगी तो कहीं न कहीं सब चीजें एडिट तो करती हैं। आप किस बारे में क्या कहना है? कमेंट करके जरूर बताएं। मेरे सुझाव नहीं जहन जवाब।