akeli movie review hindi | Akeli (2023) movie review in hindi
1 min read

akeli movie review hindi | Akeli (2023) movie review in hindi

akeli movie review hindi

एक मूवी आई है अकेली नाम से जिसके बारे में ना तो हाइप है, ना बनाई गई है क्योंकि ना तो इसमें बड़े बड़े ऐक्टर्स हैं ना इस फ़िल्म का बजट इतना हाई है कि इसके बारे में कोई बात करें जिसके वजह से आज इस अकेली मूवी को देखने में अकेला ही गया था। मैं अकेला वो अकेली बस हम दोनों एन्जॉय कर रहे थे। वैसे ऐसे मूवीज़ होती है जहाँ कपल्स लोग जाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि फ़िल्म तो उन्हें देखने नहीं होती। बट फूटी किस्मत इस फ़िल्म की आज तो वो भी नहीं थे एनीवेस कैसी है ये मूवी? आइये बात करते हैं।

एक लड़की है एक ऐक्चूअली इन डिन ऑर्डिनरी लड़की है, घर की जिम्मेदारियां किसी वजह से बस उसी के कंधों पर है जीसको पता नहीं क्यों पूरे इंडिया में कहीं पर भी जॉब नहीं लग रही इसलिए वो बाहर देश में जाकर काम करना चाहती है। और बस एक ही चांस मिला है उसे, वो भी इराक में जाकर काम करने का सो वो चली गयी। ऐंड वहाँ जाकर फंस जाती हैं। एक ऐसे सिचुएशन में जहाँ से निकलना एकदम नामुमकिन है। अब ऐसा कह लो की ये मूवी एक सर्वाइवल थ्रिलर मूवी है जिसमें एक लड़की को आतंकवादियों से छूटकर बाहर निकलना है ऐंड इसका फर्स्ट हाफ काफी अच्छे से इस प्लॉट को बिल्ड करता भी है।

ऐनी वन स्टोरी में इन्ट्रेस्ट भी पैदा करता है क्योंकि मूवी की स्टार्टिंग ही ऐसी होती है जहाँ आपके सामने एक इन्टेंस सीन रखा गया है। सो स्क्रीनप्ले वाइज ये फ़िल्म काफी टाइट है और फ़िल्म है भी सिर्फ 2 घंटे की तो बोर तो नहीं होंगे आप सेकंड हाफ और भी ज्यादा इन 10 सैन ग्रिपिंग है। बनाने की कोशिश की गयी है। बोल सकते हैं लेकिन पर्सनली मुझे लगा की ये और भी ज्यादा इन्टेन्सिव फी हो सकता था। फ़िल्म में हिंदी के साथ साथ इंग्लिश और इराकी लैंग्वेज का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हुआ है। लेकिन हर बार नीचे हिंदी में सब टाइटल्स भी आते है तो कोई दिक्कत नहीं होती। बट आई थिंक एक तरफ जहाँ ओमी गॉड टू गदर टू ड्रीम गर्ल टू ओर आगे आने वाली जवान हैं, उसके बीच में ये अकेली बस अकेली ही ना रह जाए।

इससे अच्छा इसे ओटीटी पर ही रिलीज कर देते तो ज्यादा अच्छा रहता क्योंकि बड़े कलाकार ना होने के बावजूद इस स्टोरी में पोटेंशिअल हो सकता था ऐंड नुसरत ने अपने कैरक्टर को अच्छे से निभाया भी है ऐंड अगर आप तो केरला स्टोरी जैसी फिल्म्स देखना पसंद है तो ये मूवी भी आपको पसंद आएगी। बाकी ओवरऑल ये फ़िल्म वन टाइम वॉच है। इवन फैमिली के साथ भी देख सकते हो, न्यूडिटी वगैरह नहीं है। बस बच्चो को ना दिखाए। मेरी तरफ से इस फ़िल्म को 2.5 आउट ऑफ फाइव स्टार्स मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *