
Top 10 Sunny Deol Upcoming Movies 2023-2024 | Sunny Deol Upcoming Movie List | Upcoming Movies 2024

सनी देओल की गदर टू इस समय बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छे कलेक्शन कर रही है और कई सारे रिकॉर्ड भी बना रही है। इस फ़िल्म के जरिए इन्होंने काफी तगड़ा कमबैक किया है और भाई इनका फैन बेस भी काफी तगड़ा हो गया है और ऐसे में जो इनके फैन्स हैं वो जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर इनकी अपकमिंग फ़िल्म कौन सी है जो गदर टू के बाद हमें देखने को मिलने वाली है तो सनी देओल के फैन्स बिल्कुल भी परेशान ना हों।
भाई इसी आर्टिकल में आपको काफी सारी सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताऊँगा। विडीओ सर, अभी इसकी मत करना। चलिए जानते हैं इस वीडियो में आखिर इनकी आने वाली फिल्मों के बारे में तो गदर टू के बाद इनकी जो सबसे पहली फ़िल्म देखने को मिले गी वो है
1.Baap
आप Baap ऐक्शन ड्रामा मूवी हुई जिसका डायरेक्ट करेंगे विवेक चौहान फ़िल्म के लीड वीडियोरोल में आपको नाइंटीज के समय के सुपर स्टार देखने को मिलेंगे। सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ। वहीं फ़िल्म के बजट की बात करें तो भाई बजट जो सामने आ रहा है वो है 100,00,00,000। फ़िल्म की शूटिंग भी लगभग कंप्लीट होने वाली है क्योंकि भाई शूटिंग पूरी तरह से पहले से ही स्टार्ट है और ये भी पूरी तरह कन्फर्म है की आपको 2023 के एंड तक देखने को मिल जाएगी क्योंकि अभी इसका एग्ज़ैक्ट डेट सामने नहीं आया है।
2. Soorya
सेकंड की बात करें तो वो है सूर्या। ये एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फ़िल्म होगी, जिसके लिए मैं आपको सनी देओल, चित्रांगदा सिंह और रवि किशन देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ और भी कही सारे एक्टर देखने को मिलने वाले हैं। इस फ़िल्म में सनी देओल एक रिटायर्ड पुलिस मैन का रोल प्ले करने वाले हैं। ये फ़िल्म मलयालम फ़िल्म जो शेफ की हिंदी रीमेक होगी और इस फ़िल्म का पहले ही तीन भाषाओं में रीमेक हो चुका है। इस वजह से आप कह सकते हो की भाई ये फ़िल्म काफी अच्छी होगी बल्कि इस मूवी को वही डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने इसके ओरिजिनल मूवी को डायरेक्ट किया था। अच्छा तो इस फ़िल्म का भी कोई एग्ज़ैक्ट्ली डेट सामने आया? लेकिन यह पूरी तरह कन्फर्म है की आपको 2023 के एंड तक देखने को मिल जाएगी।
3. Janmabhoomi
इसके बाद उनकी नेक्स्ट फ़िल्म देखने को मिलेंगी, वो है इस फ़िल्म के लीड रोल में आपको संजय दत्त और सनी देओल देखने को मिलेंगे। फ़िल्म की स्टोरी राम मंदिर ट्रायल पर आधारित होगी। फ़िल्म के अंदर सनी देओल सरकारी वकील की भूमिका निभाएंगे और भी पक्षी के रोल में संजय दत्त नजर आएँगे जिनके अंदर दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ़ वकालत करते हुए नजर आएँगे। फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द स्टार्ट होने वाली है और बताया जा रहा है ये आपको 2024 में देखने को मिलेंगी।
4. Apne2
इसके बाद जो नेक्स्ट फ़िल्म है वो है अपने टू इसकेलिए मैं आपको बॉबी देओल, सनी देओल और धर्मेंद्र जी देखने को मिलेंगे और इस फ़िल्म का अनाउंसमेंट कद्दू के पहले से ही हो चुकी है जहाँ लोग इस फ़िल्म के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं। इस फ़िल्म का पहला बार 2007 में रिलीज हुआ था और भाई बॉक्स ऑफिस पर काफी सुलगी रही थी क्योंकि इस फ़िल्म के पिछले पार्ट में भी यही तीनों थे लेकिन इस पार्ट में अब चौथा किरदार भी आ गया है वो है कारण देवन जो सनी देओल के बेटे हैं और भाई कर्णदेव है। इस मूवी के अंदर ऐसा बॉक्सर के रोल में नजर आएँगे और इस फ़िल्म को भी डायरेक्ट करेंगे अनिल शर्मा जिसने इसके पिछले पाठ को डायरेक्ट किया था। रिलीज डेट की बात करें तो भाई ये आपको 2024 के मिड या फिर हम तक देखने को मिल जाएगी।
5. Border 2
उसके बाद आपको देखने को मिली सिंधु की अपकमिंग फ़िल्म जिसका अभी हाल ही में अनाउंसमेंट हुआ है। इस फ़िल्म का पहला पार्ट 1997 में रिलीज हुआ था और भाई उस समय इस मूवी की स्टोरी काफी लोगों को पसंद आई थी। फ़िल्म के अंदर काफी बड़े बड़े एक्टर को कास्ट किया गया था और वहीं अब इसके सेकंड पार्ट में आपको सनी देओल, संजय दत्त अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी, तब्बू और भी कई सारे एक्टर देखने को मिलेंगे। साथ ही साथ जैकी श्रॉफ भी आपको देखने को मिलेंगे। पिछले पाठ को काफी बड़े स्केल पर बनाया गया था और बताया जा रहा है इस फ़िल्म को भी काफी बड़े लेवल पे बनाया जाएगा ताकि इसको देखने का मज़ा पुराने वाले से बेहतर आए। वहीं रिलीज की बात करूँ तो भाई रिलीज डेट कोई भी अनाउंस नहीं हुआ है। अभी सिर्फ मूवी अनाउंसमेंट हुआ है। हाँ, लेकिन अंदाजा लगा सकते है की शायद ये आपको 2025 में देखने को मिले क्योंकि इससे पहले सनी देओल की काफी सारी फ़िल्में अपकमिंग है।
6. Gadar 3
इसके बाद जो नेक्स्ट फ़िल्म है वो है गद्दारी? जैसा कि आप लोगों ने गदर टू देखा है तो आप लोगों ने पाठ के एंड में देखा होगा। टू बी कंटीन्यूड जहाँ साफ साफ दिख रहा है गलत तरीका नाउ हो चूका है और मेकर्स ने भी भाई एक इंटरव्यू के दौरान साफ क्लियर किया था की वो गदर थ्री भी लाएंगे और भाई इस फ़िल्म के लीड एक्टर आप कौन देखने को मिलेंगे? वो तो आप लोग पहले से ही पता है, जो पार्ट टू में है वो ही आपको पार्ट थ्री में नजर आएँगे। रिलीज की बात है अभी एग्ज़ैक्ट डेट इसका अभी नहीं आया है, लेकिन हाँ ये भी आपको 2025 तक देखने को मिलेंगी। अब ऐसी फिल्मों के बारे में बताऊँगा जिसका अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन हाँ भाई रिपोर्ट्स आ रही है की ये फ़िल्म आगे देखने को मिल सकती है जिसमें से पहली फ़िल्म है
7. Lahore
लाहौर 1947 इस फ़िल्म की अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन हाँ कन्फर्म है की आगे आपको देखने को मिल सकती है। पूरी तरह कन्फर्म नहीं है, बस कह सकते है की शायद ये आगे देखने को मिल जाए। वही इसके बाद जो सेकंड मूवी है वो है
8. The Blind Case
द ब्लाइंड केस। भाई इस फ़िल्म का भी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट सही कह रही है की एक फ़िल्म आगे देखने को मिल सकती है। फ़िल्म की बात करूँ है
9. Son Of Sardar Two
सन ऑफ सरदार टू इसका भी अभी तक अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन हाँ, रिपोर्ट सामने ये आ रही है की ये फ़िल्म भी आगे आपको देखने को मिल सकती है जिसमें इसमें सनी देओल के साथ हमें अजय देवगन देखने को मिल सकते हैं। मिल सकते हैं क्या है? मिलेंगे ही क्योंकि भाई सन ऑफ सरदार के पार्ट वन में यही थे दोस्तों ये तो हो गयी की अपकमिंग फ़िल्म के बारे में अगर आप लोग किसी और एक्टर की अपने फिल्मों के बारे में जानना चाहते हो तो उस एक्टर का नाम, कमेंट सेक्शन में कमेंट कर देना।