blue beetle movie review in hindi | WT Gamer
1 min read

blue beetle movie review in hindi | WT Gamer

blue beetle movie review in hindi blue beetle movie review in hindi

डीसी की स्टैंडअलोन सूपर हीरो फ़िल्म हो चुकी है रिलीज, थिएटर्स में मैंने देखी हिंदी में टु डी में तो कैसे है ये मूवी? जेम्स गन के नए सुपर हीरो यूनिवर्स या कहें यूनिवर्स में से ये जो मूवी है वो आपके सामने रखती हैं एक ऐसे सूपर हीरो को जिसका डीसी के दूसरे किसी सूपर हीरो से कोई लेना देना नहीं है। एक नया सूपर हीरो डीसी ने पहली बार किसी मूवी फॉरमैट में इंट्रोड्यूस किया है, जो आगे आने वाली मूवीज़ से कनेक्ट करेगा।

 

बट एक बात बताऊँ अगर आप मार्वल की फैन हो आई मीन कट्टर वाले फैन हो और मार्वल की मूवीज़ आपके नस नस में बसती है तो इस फ़िल्म में आप का रिविजन हो जाएगा। ऐसा लगेगा मानो स्पाइडरमैन प्लस ऐट मैन प्लस आइरनमैन प्लस ब्लैक पैंथर को एक साथ आप ब्लू बीटल में देख रहे हो। आई मीन ऐट मैन जैसा सूट एयरमैन जैसे टेक्नोलॉजी स्पाइडरमैन जैसी टीनेज वाली हरकतें स्पाइडरमैन में जैसे अंकल बैन थे, वैसा ही कुछ बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी वाली ज्ञान की बाते यहाँ हीरो के फादर दे रहे हैं। ब्लैक पैंथर वाली बात के साथ बेटे वाले कनेक्शन की स्टोरी यहाँ झलकती है। अरे यहाँ इस फ़िल्म में तो मन में जो वैन होती है जिसका हॉर्न काफी फेमस है वो तक यूज़ किया गया है, सुन लो।

 

ये सेम हॉर्न आपको इसमें भी सुनाई देगा। सो मार्वल की यादें तो आती रहेंगी भाई एनीवेस मूवी बस 2:07 की है। बट अगर ऐंड क्रेडिट तक देखना है तो थिएटर में पूरा ढ़ाई घंटा बैठना पड़ेगा। जी हाँ, इसमें मिड क्रेडिट और एंड क्रेडिट्स सीन है जिसमें मिड क्रेडिट बहुत इम्पोर्टेन्ट है। लेकिन मेरी एक सलाह रहेंगी कि एंड क्रेडिट के लिए रुकना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है। आपका टाइम वेस्ट हो जायेगा। वैसे बात अगर स्टोरी की करें तो फर्स्ट हाफ में स्टोरी काफी ग्रिपिंग है। आपको इन गेज जरूर करके रखती है। फ़िल्म में सुपर हीरो तो है लेकिन ज्यादा फोकस होता है उस सूपर हीरो के फैमिली पर। उस सूपर हीरो के लिए फैमिली कितनी इम्पोर्टेन्ट है और उस फैमिली के लिए उनका बेटा कितना इम्पोर्टेन्ट है। हर मिडल क्लास फैमिली की तरह उनके फैमिली के भी कितने प्रॉब्लम्स वगैरह है वो सब इसमें दिखाया गया हैं।

 

बाकी फाइट सिक्वेंस सीजीआई वीएफएक्स टॉप नॉच है, उसमें कोई इश्यूस नहीं है। बट एक बात मुझे समझ में नहीं आयी जो इस फ़िल्म के फ्लॉस में भी आती है की हीरो के अंकल एक हाइटेक स्पेसशिप टाइप यार आपको कैसे आसानी से चला लेते हैं? ब्लू बीटल का वो स्कैम जो है वो कहाँ से आया और क्यों इतना पॉवरफुल है और भी है लेकिन वो स्पॉइलर्स में आते हैं तो इसलिए इग्नोर करते हैं और ये मूवी किसी भी अदर स्टैंडअलोन सूपर हीरो मूवी की तरह ही है, जो अपने आप को एक यूनिवर्स के लिए रेडी कर रही है, जहाँ बस कैरेक्टर इन्ट्रोडक्शन ऐंड सेटअप हो रहा है।

 

बाकी ओवरऑल देखते हुए ये एक सुपर हीरो जॉनरा में आई टिपिकल फैमिली फ्रेंडली मूवी है, जिसे हर कोई देख सकता है। लास्ट में एक किसिंग सीन है, बट आई थिंक उतना चल जाएगा तो इस मूवी को मेरे तरफ से 2.55 स्टार्स मिलते है।

 

GADAR 2 All Historic Records

Gadar 2 Movie Full Cast Names With Real Age | Gadar 2 Cast

Fighter and Vaccine War TEASER Movie review | WT Gamer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *