
Fighter and Vaccine War TEASER Movie review | WT Gamer
आज दो बड़े टीचर्स देखे। मैंने एक है ऋतिक रोशन दीपिका पादुकोण एंड अनिल कपूर स्टारर फाइटर और एक है दी वैक्सीन। वो दोनों कोई बड़े टीजर या ट्रेलर नहीं है बल्कि डेट अनाउंसमेंट ग्लिंप्स आप इसे कह सकते हो जहाँ कैरेक्टर इन्ट्रोडक्शन ऐंड प्लॉट इन्ट्रोडक्शन हो रहा है। बात करें फाइटर की तो ये फर्स्ट एवर इन डिन एरिअल शॉट मूवी होने वाली है। यानी 90% से भी ज्यादा हिस्सा इस मूवी का हवा में ही शूट किया जाएगा।
रेफरेंस के तौर पर कहूं तो अगर आपने टॉप गन या टॉप गन मैवरिक मूवी देखी है तो वैसे के ही शॉर्ट्स वगैरह आपको इसमें भी देखने को मिलेंगे। ऊपर से ये फ़िल्म एक फ्रैन्चाइज़ी फ़िल्म होगी यानी सिर्फ एक मूवी नहीं। इसके यूनिवर्स से जुड़े हुए दो या तीन पार्ट्स और आ सकते हैं। इस फ़िल्म का बजट 250,00,00,000 का बताया जा रहा है, जिसमें एरिअल शॉट्स के अलावा हमें भरपूर वीएफएक्स एंड सीजीआई का भी इस्तेमाल देखने को मिलेगा और बड़े बड़े ऐक्टर्स तो है ही साथ ही में इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं सिद्धार्थ आनंद और अगर इनके पिछले फिल्म्स पे ध्यान दो तो इनकी पिछली फ़िल्म से एक भी फ्लॉप नहीं गयी है।
गिनाने जाओ तो पिछली फ़िल्म में पठान उसके पहले वोर उसके पहले बैंग बैंग ये सारी मूवीज़ सिद्धार्थ आनंद के ही डायरेक्शन में बनी है तो ऐक्शन कैसा होगा वो तो बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन बड़े पर्दे पर इन इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री से टॉप गन जैसे एरिअल ऐक्शन सिक्वेंस देखने को मिल जाए तो मज़ा आ जाएगा। एक इंटरव्यू में खुद सिद्धार्थ आनंद ने यह कहा था कि हमने आज तक ऐसा अटेम्प्ट इंडिया में कभी भी नहीं किया है, ना ही इंडियन ऑडियंस ने इंडियन सिनेमा में ऐसा कभी कुछ देखा होगा। इंडियन पब्लिक फाइटर का टीज़र देखकर बेहद खुश हो जाएंगे टीज़र विल ब्लो देर माइंड ऐसा कुछ कहा है अब ऐसी कॉन्फिडेन्स से भरी हुई बात अगर डाइरेक्टर के मुँह से निकली हो तो टीज़र का इंतजार रहेगा ही। साथ ही में मूवी का भी फ़िल्म के म्यूजिक कंपोजर हो गयी। विशाल शेखर ऐंड कहा जा रहा है कि इसमें टोटल पांच सॉन्ग होंगे।
फ़िल्म आने वाली है। 25 जनवरी 2024 को तो अभी भी पांच महीने बाकी हैं और इस बीच में टीज़र ट्रेलर सॉन्ग्स को रिलीज किया जाएगा। अब बात करते हैं द कश्मीर फाइल्स से लाइमलाइट में आए नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की। जो अगेन एक और ऐसी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं जो रियल लाइफ इन्सिडेन्स को पर्दे पर उतारेंगे। जब पैन्डेमिक आया था और वैक्सीन लगाने पर जीस तरीके से ज़ोर किया जा रहा था और उस समय अलग अलग कंपनी सामने आई थी जिससे पब्लिक भी कन्फ्यूज़ हो गयी थी कि वैक्सीन लगाए तो लगा ये किसकी और क्यों? और इससे फायदा होगा भी के नहीं? इस फ़िल्म को इंडिया की फर्स्ट बाइओ साइनस फ़िल्म के नाम पर लोगों के सामने लाया जा रहा है।
जहाँ इंडिया में को वैक्सीन कैसे बनी? अब को वैक्सीन इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि एक शॉट में बीवी 152 जो लिखा है वो और कुछ नहीं वो को वैक्सीन है जो मार्केट में कैसे लाई गई, जिनकी लोगों से उन्हें भिड़ना पड़ा। उनके पीछे के बिहाइन्ड सीन्स क्या थे, वो सब खुलकर आपके सामने रखा जाएगा और इसके टीज़र में कुछ एक बात दिखाई गयी हैं। जैसे वैक्सीन का चूहों पर इस्तेमाल लीड कैरेक्टर्स में पल्लवी जोशी और नाना पाटेकर होंगे और नाना है तो सब को नानी याद तो दिलाएंगे बट प्रॉब्लम ये है कि जीस दिन ये लोग अपनी फ़िल्म को मार्केट में ला रहे हैं। उसी दिन डायनासोर का आतंक भी छाया होगा। आई मीन सलार मूवी भी उसी दिन यानी 28 सितंबर को रिलीज किए जाने वाली है और गदर टू एंड टॉमी गॉड टू की तरह थिएट्रिकल बॉक्स ऑफिस क्लैश हमें देखने को मिलेगा। बाकी अगर आपने फाइटर और वैक्सीन वोर का टीज़र देखा है, तो आप भी अपने थॉट्स कमेंट में जरूर बताना मिलता है।