Baalveer season 3 Off air Date Confirm, Kyu band ho rha hain Last Episode
1 min read

Baalveer season 3 Off air Date Confirm, Kyu band ho rha hain Last Episode

 

Baalveer season 3 Off air Date Confirm, Kyu band ho rha hain Last Episode

ऐसा क्या हुआ दोस्तों? एक टाइम पर जो लोग बालवीर की तारीफ किया करते थे, आज वही बालवीर थ्री का रोस्ट करने लगे। और क्या बालवीर थ्री ऑफर जा रहा है और जा रहा है तो कौनसी डेट को जा रहा है? तो सबसे पहले जो एक बड़ा कारण बना हुआ है बालवीर थ्री ऑफ एयर होने का, वो है दोस्तों। इसकी कम टीआरपी मतलब ज़ीरो पॉइन्ट टू की टीआरपी और हद तो ये हो गयी है कि बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही है। अब दोस्तों मुझे दो कारण जो इसके लगते हैं। सबसे पहला और सबसे मुख्य कारण तो इस शो की जो टाइम इन है वो ऐसी है की उस टाइम पर कोई टीवी देखता ही नहीं है और दूसरा कारण है शो की बिल्कुल नयी स्टोरी और नए कैरेक्टर्स जो कि लोगों की एक्सपेक्टेशन्स पर

 

नहीं उतरे। लेकिन दोस्तों मैं आपके कमेंट पढ़ता हूँ तो उसमें काफी लोगों का कहना है कि आप बालवीर की स्टोरी अच्छी चल रही है। देखने में मज़ा आ रहा है लेकिन दोस्तों जब स्टार्टिंग से लोगों ने देखा ही नहीं और जब शो की टाइमिग भी ऐसी है की लोग देखने का ट्राई ही नहीं कर रहे हैं तो अच्छी स्टोरी भी कब तक फायदा देगी? और बालवीर को शुरू से उसके 8:00 बजे की टाइपिंग पर लॉन्च किया जाता तो शो को काफी ज्यादा फायदा मिलता और शायद हमें ये दिन देखना ही ना पड़ता कि बाल वीर थ्री का ऑफर हो ना ऑलमोस्ट तय है। फिलहाल दोस्तों इसके ऑफर जाने की कोई कन्फर्म डेट नहीं आई है।

 

बट हाँ, जब भी सोनी सब का कोई नया शो लॉन्च हो रहा होगा तो समझ जाना के बाल वीर तरीके को फिर जाने का टाइम आ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *